IPL 2018, KXIP vs DD : DD Curtails KXIP in Powerplay, Get big wicket of KL Rahul | वनइंडिया हिंदी

2018-04-23 1


KXIP has yet recored the highest run rate in First Powerplay.But, this time against Delhi daredevils, KXIP loses early two big wickets. Young sensation Avesh khan strikes of Aaron Finch. whereas, IPL debutant Liam Plunkett takes the big wicket of KL Rahul. KXIP managed to score 51 runs in 6 overs.

किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने आईपीएल सीजन 11 में अपना दबदबा जमाया हुआ है. हालांकि, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दूसरे मैच में पंजाब की टीम बिखरी हुई नजर आई. इससे पहले 1 से 6 ओवर तक किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने लगभग 10 ओवर के रनरेट से रन बटोरे थे. लेकिन, आज ये जलवा देखने को नहीं मिले. युवा गेंदबाज आवेश खान ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई वो आरोन फिंच के रूप में. वहीं, पहली बार आईपीएल खेल रहे लियम प्लंकेट ने खतरनाक लोकेश राहुल को आउट कर पंजाब पर नकेल कस दी.